झारखंड : रांची से पटना के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग बदल गया है। बरकाकाना सांकी रेलवे ट्रैक पर पत्थर गिरने के कारण अगले आदेश तक वंदे भारत एक्सप्रेस परिवर्तित रूट बरकाकाना मुरी रांची के रास्ते चलेगी. बरकाकाना से सांकी तक अगले आदेश तक किसी भी पैसेंजर ट्रेन के आवागमन पर हाजीपुर जोन द्वारा पूरी तरह अगले आदेश तक रोक लगा दी गयी है.

ट्रेन संख्या 22349|22350 पटना रांची पटना वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 04.08.2023 से अगले आदेश तक अपने निर्धारित मार्ग बरकाकाना टाटीसिलवे रांची के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बरकाकाना मुरी रांची के रास्ते चलायी जाएगी. बरकाकाना रांची रेल रूट भाया साकी दाढ़ी दाग हाल्ट के पास भूस्खलन से ट्रैक पर आवागमन बाधित हो गया है. क्योंकि बड़े-बड़े चट्टान पहाड़ के ऊपर से टूटकर ट्रैक पर गिर गए हैं. जिसके कारण मंगलवार से लेकर अब तक पैसेंजर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह से बंद है।

इसके बाद गुरुवार को रेलवे विभाग की ओर से इस रूट पर रोड परिवर्तन को लेकर आदेश जारी कर दिया गया है. इस आदेश के तहत पटना रांची पटना वंदे भारत एक्सप्रेस जिस मार्ग से होकर परिचालित की जाती है. उस मार्ग के हेहल सांकी स्टेशनों के मध्य दादीदाग हाल्ट के पिछले दिनों भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ. वहां पर पहाड़ के पत्थर एवं मिट्टी के कमजोर हो जाने के कारण भूस्खलन की संभावना बनी हुई है. इसी को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को अगले आदेश तक बंद किया गया है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...