पापा की दूसरी शादी की बात सुनकर दो बेटों ने दे दी जान, पुलिस ने पिता को लिया हिरासत में, जाने क्या है पूरा मामला…

Two sons committed suicide after hearing about their father's second marriage, police took the father into custody, know what is the whole matter...

Crime News । पिता की दूसरी शादी की बात सुनकर दो बेटों ने जान दे दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी मची है। मामला ओड़िशा का है, जहां नयागढ़ के धनचंगड़ा गांव में दो नाबालिग भाईयों ने जान दे दी। हालांकि ग्रामीण इसे हत्या बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों शव संदिग्ध परिस्थिति में मिले हैं।

 

बताया जा रहा है कि बच्चों के पिता का नाम प्रकाश मोहंती है। दोनों बच्चों की मां यानी मोहंती की पत्नी की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। उनके दो बेटे थे, जिनकी उम्र 14 और 11 साल थी। प्रकाश को दूसरी शादी का प्रस्ताव मिला था लेकिन आज उनके दोनों बच्चे मृत पाए गए हैं।

 

इधर, प्रकाश के पिता, अच्युत मोहंती ने पुलिस को बताया कि उनके पोते पिता की दूसरी शादी की खबर से आहत थे और उन्होंने खुदकुशी कर ली। लेकिन गांव के कुछ लोग इस पर संदेह जता रहे हैं और उनका मानना है कि बच्चों की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप दिया जा रहा है।

 

पुलिस ने प्रकाश मोहंती को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। वहीं शव को अपने कब्जे में लिया है। नयागढ़ की पुलिस अधीक्षक ने कहा,”हमें सूचना मिली कि दो नाबालिग लड़कों के शव धनचंगड़ा गांव में बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Related Articles