बड़ी खबर : राजधानी से बड़ी खबर आ रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. दरअसल, बार-बार समन भेजने के बाद भी पेश न होने पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है. ईडी ने पीएमएलए (PMLA) कोर्ट को बताया कि समन देने के बाद भी केजरीवाल पेश नहीं हो रहे हैं. वह एक पब्लिक सर्वेट हैं. कोर्ट अब इस मामले में 7 फरवरी को सुनवाई करेगा.

बताया जा रहा है कि सीएम केजरीवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 174 के तहत ईडी ने शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि पीएमएलए की धारा 50 के तहत पेश होने के कारण फिर से शिकायत दर्ज कराई जा रही है.

यह अब केजरीवाल के लिए दोहरा झटका है। दिल्ली अपराध शाखा और ईडी दोनों ने दो अलग-अलग मामलों में मुख्यमंत्री पर शिकंजा कस दिया है। केजरीवाल के आवास पर यहां शनिवार को उस समय नाटकीय घटनाक्रम हुआ, जब अपराध शाखा की एक टीम भाजपा द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का प्रयास किए जाने के आरोपों की जांच के सिलसिले में नोटिस तामील करने वहां पहुंची।

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में नवंबर 2023 से लेकर अब तक पांच बार समन भेजा जा चुका है. उन्हें आखिरी बार 31 जनवरी को समन भेजा गया था और 2 फरवरी को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया था लेकिन वह उसका भी जवाब नहीं दिया.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...