खूंटी । शराब पीकर मरीज के परिजन के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में सदर अस्पताल के डॉक्टर विपिन फुलजेंस खलखो को निलंबित कर दिया गया है. जिला प्रशासन की अनुशंसा पर सरकार के संयुक्त सचिव विद्यानंद शर्मा ने ये आदेश जारी किया है. निलंबन के दौरान वह हजारीबाग के कार्यालय में पोस्टेड रहेंगे. स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने इस मामले में कार्रवाई की है.

क्या कहता है आदेश

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश में निलंबित चिकित्सक डा विपिन की निलंबन अवधि में मुख्यालय क्षेत्रीय उप निदेशक, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के कार्यालय में रहने के देने निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही निलंबित चिकित्सक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया भी अलग से की जाएगी.

क्या था पूरा मामला

खूंटी सदर अस्पताल में 2 जुलाई की रात मेराल के कुछ लोग मरीज को लेकर सदर अस्पताल इमरजेंसी में पहुंचे थे. इस दौरान जब मरीज के परिजन डॉ. विपिन फुलजेंस खलखो को उपचार के लिए जगाने गए तब चिकित्सक ने उनके साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार किया था.

देखें विडियो

जिसका वीडियो मरीज के परिजनों ने वायरल कर दिया था. जिसके बाद HPBL न्यूज ने भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. पांच जुलाई को एसडीएम अनिकेत सचान के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई. जांच टीम ने उस रात सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कार्यरत मेडिकल कर्मी, मरीजों से घटना के संबंध में पूछताछ की. पूछताछ में घटना की सही होने की पुष्टि के बाद टीम ने रिपोर्ट डीसी को सौंपी थी.

डीसी ने दिया जांच का आदेश

मामला प्रकाश में आने के बाद डीसी शशि रंजन ने इसे घोर अनुशासनहीनता और सरकारी कार्य में रुचि नहीं लेने का मामला बताते हुए स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग से कार्रवाई करने की अनुशंसा की. जिसके बाद डॉ. विपिन फुलजेंस खलखो को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई की भी तैयारी भी प्रारंभ कर दी है.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...