Aakansha Dube Sucide Case : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे मौत मामले में आया बड़ा अपडेट , पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला मौत का राज, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी : भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. जिसमें मर्डर की शंका नहीं जताई गयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी भी तरह के चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं. पुलिस भी सुसाइड ही मान रही है. अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि लटकने की वजह से आकांक्षा दुबे की मौत हुई है. उनके शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए है. एक्ट्रेस की मौत मामले में पुलिस अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने समर सिंह का हाथ होने का शक जताया है. पुलिस ने ये भी खुलासा किया कि आकांक्षा और समर लिव-इन रिलेशनशिप में थे. लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. इसी वजह से आकांक्षा डिप्रेशन में आ गईं होगी और सुसाइड का कदम उन्होंने उठाया होगा. पुलिस यह मान रही है कि समर सिंह की वजह से आकांक्षा पर मेंटल दबाव पड़ा होगा. अब एक्ट्रेस की जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है उसके अनुसार, एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत लटकने की वजह से ही हुई है. अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने एक्ट्रेस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर जानकारी दी है.