Aaj Ka Panchang 2025: 2 शुभ योग में मासिक दुर्गाष्टमी, गणेश कृपा से मिलेगी सफलता, जानें मुहूर्त, राहुकाल, स्वर्ग की भद्रा

आज का पंचांग, 5 फरवरी 2025: माघ की मासिक दुर्गा अष्टमी बुधवार को 2 शुभ योग में है. इस दिन माघ शुक्ल अष्टमी तिथि, भरणी नक्षत्र, शुक्ल योग, विष्टि करण, उत्तर का दिशाशूल और मेष राशि में चंद्रमा है. बुधवार को रवि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहे हैं. सुबह में 07:07 ए एम से स्वर्ग की भद्रा है. इस दिन मासिक दुर्गा अष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा करते हैं. माघ गुप्त नवरात्रि की अष्टमी भी है, जिसमें मां बगलामुखी की पूजा करते हैं. मां बगलामुखी की पूजा करने से रोग, दोष, शत्रु आदि की प्राप्ति होती है. इनकी पूजा में पीले वस्त्र, आसन, हल्दी की माला आदि का उपयोग होता है. धन लाभ और सफलता के लिए भी इस महाविद्या की पूजा करते हैं. आज
बुधवार के दिन व्रत और गणेश जी की पूजा करने से कुंडली का बुध दोष दूर होता है. गणेश जी की पूजा में तुलसी का उपयोग नहीं करते हैं क्योंकि वह श्रापित है. गणपति बप्पा को अक्षत्, चंदन, दूर्वा, मोदक, धूप, दीप आदि अर्पित करें. बुध को मजबूत करना है और उसका शुभ फल प्राप्त करना है तो आप बुध के बीज मंत्र ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः का जाप करें. इस दिन हरे रंग का वस्त्र पहनें, हरी मूंग, कांसे के बर्तन, हरा फल, हरा चारा आदि का दान करें. वैदिक पंचांग से जानते हैं आज का मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, भद्रा, राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया समय आदि.
आज का पंचांग, 5 फरवरी 2025
आज की तिथि- अष्टमी – 12:35 ए एम, फरवरी 06 तक, फिर नवमी
आज का नक्षत्र- भरणी – 08:33 पी एम तक, उसके बाद कृत्तिका
आज का करण- विष्टि – 01:31 पी एम तक, बव – 12:35 ए एम, फरवरी 06 तक, फिर बालव
आज का योग- शुक्ल – 09:19 पी एम तक, उसके बाद ब्रह्म
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- बुधवार
चंद्र राशि- मेष – 02:16 ए एम, फरवरी 06 तक, फिर वृषभ