जवान शहीद: नक्सलियों और जवानों के बीच भीषण मुठभेड़, दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर, एक जवान भी शहीद
Jawan martyred: Fierce encounter between Naxalites and soldiers, two Naxalites reported killed, one soldier also martyred

Police Naxal Muthbhed: भारत के विभिन्न राज्यों में नक्सलियों के सफाए के लिए सुरक्षाबलों का ऑपरेशन लगातार जारी है। मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया, वहीं दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस नक्सली मुठभेड़ की ये खबर छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले की है।
गुरुवार को बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। हालांकि, दुख की खबर ये भी है कि इस ऑपरेशन में एक जवान भी शहीद हो गया है।इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को जानकारी दी थी कि बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है।
पुलिस के मुताबिक, बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। शहीद जवान डीआरजी का बताया जा रहा है। मामला जिले के गंगालूर इलाके का है. इस मुठभेड़ की पुष्टि जिले के एसपी जितेंद्र यादव ने भी की है. एसपी ने बताया कि अभी मुठभेड़ चल रही है।
घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगालूर इलाके के एंड्री के जंगलों में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी है। इस सूचना के बाद पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त पार्टी को इलाके में भेजा गया। यहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने जवानों को आते देख गोलीबारी शुरू कर दी।