88 लाख का इनाम: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली के हत्यारे का पता बताने वाले को मिलेगा 1 लाख डॉलर का इनाम, 24 घंटे के बाद भी…

Charli shuter news: अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी चार्ली किर्क की हत्या करने वाला और फिर छत से गिरकर जंगल में गायब हो जाने वाला शूटर गुरुवार को 24 घंटे से भी अधिक समय बाद भी फरार है. अब संघीय जांचकर्ताओं ने उस व्यक्ति की तस्वीरें जारी कर मदद मांगी है। सूचना देने वाले को 100,000 डॉलर का इनाम मिलेगा. वही इनाम की राशि भारतीय रुपए में करीब 88 लाख रुपए होगी।

कैसे भाग निकला शूटर

मेडलों हो कि अमेरिका पुलिस को जांच में जो अबतक सुराग मिले हैं, इनमें एक हथेली का निशान, एक जूते का निशान और एक उच्च-शक्ति से लैस शिकार करने वाली राइफल शामिल है. ये राइफल शूटर के भागने के रास्ते के किनारे एक जंगली इलाके में मिली थी. लेकिन उन्होंने अभी तक किसी संदिग्ध का नाम नहीं लिया था या इस हत्या के पीछे कोई मकसद नहीं बताया था.

अमेरिका में चल रहा डोर टू डोर सर्च प्रोग्राम 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अपने दोस्त की हत्या से बेहद दुखी हैं. उन्होंने शूटर को पकड़ने के लिए जमीन और आसमान एक कर देने की बात कही है. इसके लिए डॉर टू डॉर तलाशी अभियान भी शुरू किया गया है लेकिन अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है. इससे पहले एक संदिग्ध को जरूर पुलिस ने डिटेन किया था, जिससे पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया.

अमेरिका में वैचारिक स्तर पर उथल-पुथल मचाने वाली राजनीतिक हिंसा की नवीनतम घटना मान रहे थे.टोपी, धूप का चश्मा और लंबी आस्तीन वाली काली शर्ट पहने एक व्यक्ति की तस्वीरें, जिसके हाथ में एक बैकपैक था, और गिरफ्तारी में मददगार सूचना देने वाले को 100,000 डॉलर का इनाम रखा है.

हमलावर ने छत से चलाई थी गोली

अधिकारियों को इस हत्या के मकसद का पता नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना ने अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक हिंसा को लेकर चिंता को फिर से बढ़ा दिया है, जो पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न विचारधाराओं के लोगों के बीच देखी गई है। अमेरिका में ‘उटाह वैली यूनिवर्सिटी’ के परिसर में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान किर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना उस समय हुई जब किर्क एक बहस में हिस्सा ले रहे थे। तभी हमलावर ने कुछ दूरी से परिसर की एक छत से गोली चलाई थी।

Related Articles