झारखंड: महाकुंभ हादसे में झारखंड के एक बैंककर्मी की भी गयी जान, गये थे कुंभ स्नान, दबने से घुट गयी सांसें

Jharkhand News: महाकुंभ में जिन 30 लोगों की जान गयी है, उसमें झारखंड के भी दो लोग शामिल थे। एक महिला की जानकारी पहले ही आयी थी, अब घाटशिला में भी एक शख्स की जानकारी सामने आयी है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज कुंभ में पवित्र स्नान के लिए गए पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी सुंदर नगर के रहने वाले शिवराज गुप्ता की भी महाकुंभ में जान गयी है।
महाकुंभ की भगदड़ में शिवराज गुप्ता की जान गयी है। जानकारी के मुताबिक शिवराज की उम्र लगभग 58 वर्ष थी।शिवराज गुप्ता जो पूर्व में कॉपरेटिव बैंक में कार्य करते थे, उनके निधन से घर पर उनकी पत्नी पूनम राज का रो-रो कर बुरा हाल है, उनका बेटा शिवम राज बेंगलुरु में कार्य करता है, वहीं बेटी स्वर्णराज दिल्ली में कार्यरत है।
शिवराज गुप्ता की पत्नी पूनम राज ने बताया कि मुझे सुबह टीवी में समाचार देखकर कुम्भ मेला में भगदड़ होने की जानकारी मिली। जिसके बाद मैंने अपने पति को काफी फोन लगाया तथा उनके साथ गए लोगों को भी फोन लगाया परंतु किसी से भी संपर्क नहीं हो पाया। जानकारी के मुताबिक परिवार से शिवराज गुप्ता की आखरी बार मंगलवार की रात लगभग 11:00 बजे बात हुई थी।
तब उन्होंने बताया था कि यहां भीड़ काफी अधिक है, ट्रैफिक जाम होने के कारण हम लोगों ने अपनी गाड़ी छोड़ दी है, 21 किलोमीटर पैदल चलकर गंगा के तट तक पहुंचना है, अब मात्र 1 किलोमीटर बचा है, हम जल्द ही वहां पहुंच जाएंगे और प्रातः स्नान करेंगे।