Yogi Govt: छात्राओं और महिलाओं को देने जा रही यह बड़ा तोहफा…आइए जानते है क्या है पूरी योजना ?

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार नारी शक्ति के लिए कुछ न कुछ पहल कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महिलाओं और छात्राओं को एक और खास तोहफा देने की तैयारी कर ली है।  आइए जानते है क्या है पूरी योजना ?

Yogi Govt:रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना

सरकार की रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के तहत मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरित की जाएगी। जिससे कि वे अपने कार्य कम समय से आसानी से कर सकें। 400 करोड रुपए इसके लिए बजट में प्रावधान किए गए हैं।

Yogi Govt:खोले जाएंगे छात्रावास

इतना ही नहीं योगी सरकार के मुताबिक, कामकाजी महिलाओं के 7 जनपदों में अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर छात्रावास खोले जाएंगे। यह छात्रावास वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, झांसी और आगरा में खोले जाएंगे। यह सभी हॉस्टल पुण्यश्लोका माता अहिल्याबाई होलकर के नाम पर होंगे।

CM Yogi कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को जब हमने लागू किया था तब समाजवादी पार्टी ने इसका विरोध किया था और कहा था कि यह गरीबों का उपहास है। आप हर अच्छे कार्य का विरोध करते हैं और यह विडंबना ही है हर एक बुरे कार्य के साथ आपका नाम जरूर जुड़ जाता है। इस योजना में धनराशि को 51000 से बढ़कर इस बार हमने बेटी की शादी के लिए ₹100000 की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही विधवा पुनर्विवाह की राशि 11000 से बढ़कर और विधवाओं की पुत्री की विवाह की अनुमन्य राशि 10000 से बढ़कर 100000 करने का निर्णय लिया गया है।

झमाझम कैमरा और दमदार बैटरी पावर के साथ गेमिंग लवर्स के लिए launch हुआ Motorola Edge 40 5G smartphone

Related Articles