चैंपियंस ट्रॉफी 2025: फाइनल का टिकट पाने के लिए भारत के सामने ऐतिहासिक चुनौती!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त हो चुकी है और उसने भारत के सामने 265 रनों का लक्ष्य रखा है। एक समय ऐसा लग रहा था कि कंगारू टीम 300 के पार पहुंच जाएगी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने उसे 264 रन पर रोक दिया। अब भारतीय बल्लेबाजों के सामने एक कठिन चुनौती खड़ी है, क्योंकि इतिहास गवाह है कि आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबलों में किसी भी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 261 से अधिक का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल नहीं किया है।
रोहित की सेना के पास इतिहास बदलने का मौका
साल 2011 के वनडे वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया ने 261 रनों का लक्ष्य चेज कर कंगारुओं को मात दी थी। अब 14 साल बाद, रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के पास इतिहास रचने और चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने का सुनहरा अवसर है।
भारतीय गेंदबाजों का जलवा
दुबई के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कूपर कोनोली को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद ट्रेविस हेड (39) और मार्नस लाबुशेन (29) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन रविंद्र जडेजा की फिरकी ने लाबुशेन को पवेलियन लौटा दिया। जोश इंग्लिस भी सिर्फ 11 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने।
कप्तान स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स केरी (61) ने शतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन शमी ने स्मिथ को पवेलियन भेजकर बड़ी साझेदारी तोड़ दी। श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट थ्रो ने केरी को भी रनआउट कर दिया।
ग्लेन मैक्सवेल (7) एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और हार्दिक पांड्या ने एडम जम्पा को क्लीन बोल्ड कर कंगारू टीम को 264 रन पर समेट दिया। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 48 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए।
अब सबकी निगाहें भारतीय बल्लेबाजों पर हैं। क्या रोहित शर्मा की टीम इस ऐतिहासिक लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में जगह बनाएगी? या फिर ऑस्ट्रेलिया का दबदबा कायम रहेगा? इसका जवाब अगले कुछ घंटों में मिल जाएगा।








