नक्सलियों ने शिक्षक की ले ली जान, पहले घर से निकालकर किया किडनैप, प्रेस नोट जारी कर दे दी चेतावनी…
Naxalites took the life of the teacher, first kidnapped him from his house, issued a press note and warned...

Naxali News: नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने एक शिक्षक की जान ले ली है। शिक्षक का नक्सलियों ने एक दिन पहले किडनैप किया था, बाद में शिक्षक की जान ले ली। घटना में बाद इलाके में दहशत है।
मामला बारसूर थाना क्षेत्र के भैरमगढ़ ब्लॉक के तोड़मा गांव का है।पूरी घटना छत्तीसगढ़ में घोर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सरहद पर घटी है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गांव से शिक्षक सहित दो ग्रामीणों का किडनैप कर लिया गया था।
जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने दोनों को घर में घुस कर बाहर निकाला फिर जंगल की तरफ लेकर गए और गला घोंट कर मार डाला। दोनों पर मुखबिरी करने का आरोप लगाया है। पंचायत चुनाव से ठीक एक दिन पहले हुई वारदात से इलाके के लोग डरे हुए हैं।
पीड़ित परिवार ने बताया कि देर रात नक्सली इस गांव के रहने शिक्षक बामन कश्यप और ग्रामीण अनीश राम के घर पहुंचे थे और जंगल ले जाकर उनकी हत्या की और शव को गांव में वापस छोड़ गए। इन दोनों को मिलाकर नक्सलियों ने 24 साल में करीब 1800 ग्रामीणों की हत्याएं की है।
नक्सलियों की पूर्वी बस्तर डिवीजन कमेटी ने वारदात की जिम्मेदारी ली है और प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें शिक्षक पर पुलिस की मुखबिरी का आरोप लगाया है। नोट में लिखा है कि 4 अक्टूबर 2024 को तुलतुली-गावाड़ी के बीच में हुई मुठभेड़ में भी इनकी मुख्य भूमिका है।
इन गलतियों को देखते हुए PLGA ने मौत की सजा दी है।गांव के लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।