कैसे-कैसे लोग हैं यार…! सड़क पर खून से लथपथ युवक तड़प रहा था, और लोग मछलियां लूटने में लगे रहे, इलाज नहीं मिलने से युवक की हो गयी मौत

What kind of people are these...! A young man was writhing in pain on the road, covered in blood, while people were busy looting fish. The young man died due to lack of medical treatment.

Crime News : लोगों की संवेदनाएं ना जाने इतनी मर क्यों गयी है? सामने युवक खून से लथपथ तड़पता रहा और लोग मछलियां लूटते रहे। कोई झोले में भर रहा था, तो कोई थैले में जमा कर रहा था, जिसे जो सामान मिल रहा था, उसी में वो मछलियों को जमा करने में जुट गया, लेकिन किसी ने ये जहमत नहीं उठायी, कि एक युवक को अस्पताल पहुंचाये। दिल दहला देने वाली ये घटना बिहार के सीतामढ़ी जिले के पुपरी की है।



जहां सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मछलियों से भरी एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने साइकिल सवार को रौंद दिया, लेकिन लोगों ने युवक को अस्पताल पहुंचाने के बजाय सड़क पर गिरी मछलियों को लूटने में जुट गए।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा
यह हादसा झझीहट से पुपरी की ओर आ रही एक पिकअप वैन से हुआ, जिसकी चपेट में आने से 17 वर्षीय गोलू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किशोर अपनी साइकिल के साथ सड़क किनारे खड़ा था। तभी उल्टी दिशा से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधे किशोर को रौंदते हुए आगे निकल गई।हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन मदद के बजाय अधिकांश लोगों की नजरें सड़क पर गिरी मछलियों पर टिक गईं।

लोगों का अमानवीय चेहरा
एक ओर मृत किशोर का शव सड़क के बीच पड़ा हुआ था, वहीं दूसरी ओर लोग सड़क पर बिखरी मछलियों को उठाने में होड़ लगाए हुए थे। किसी ने भी तत्काल घायल किशोर को बचाने या उसके परिजनों को ढांढस बंधाने की कोशिश नहीं की।

इस दौरान मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटे की मौत से उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। चीख-पुकार के बीच भी मछली लूटने का सिलसिला चलता रहा, जिसने समाज के संवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।

पुलिस ने पिकअप जब्त की, चालक फरार
घटना की सूचना मिलते ही पुपरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया गया है।

हालांकि, हादसे के बाद से पिकअप चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।मृतक गोलू कुमार पुपरी के नागेश्वर स्थान का रहने वाला था। उसकी असमय मौत से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

पुलिस का बयान
इस मामले में पुपरी थाना अध्यक्ष राम शंकर कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। फरार पिकअप चालक की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

close