हे भगवान! शादी के घर में मातम…दूल्हे ने खुद उजाड़ दिया सुहाग…लोहे के पाइप से वार… वजह जानकर कांप उठेगी रूह…

भावनगर में शादी से ठीक एक घंटे पहले हुआ खौफनाक कांड—साड़ी और पैसों को लेकर हुए मामूली झगड़े ने ली दुल्हन की जान, आरोपी दूल्हा फरार।

गुजरात के भावनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिस घर में कुछ ही घंटों में शादी की शहनाई बजनी थी, वहां मातम की चीखें गूंज उठीं। रिश्तेदार पहुंच चुके थे, तैयारियां लगभग पूरी थीं, लेकिन तभी एक ऐसा विवाद हुआ जिसने जिंदगीभर का साथ निभाने वाले रिश्ते को खून से रंग दिया।



 साड़ी और पैसों को लेकर शुरू हुआ झगड़ा बना मौत की वजह

पुलिस के अनुसार मंगेतर साजन बारैया और सोनी हिम्मत राठौड़ के बीच शादी से सिर्फ एक घंटे पहले साड़ी और पैसों को लेकर बहस शुरू हुई। मामूली लगने वाला विवाद अचानक इतना बढ़ गया कि साजन ने गुस्से में आकर लोहे का पाइप उठा लिया।

डीएसपी आर. आर. सिंघल के अनुसार आरोपी ने पहले सोनी पर लोहे के पाइप से हमला किया, फिर उसका सिर दीवार पर दे मारा। इस बर्बर हमले में सोनी की मौके पर ही मौत हो गई।

एक घंटे बाद बजने वाली थीं शहनाइयाँ… लेकिन उठ गया अर्थी का जुलूस

दोनों पिछले डेढ़ साल से साथ रह रहे थे और परिवार की नाराजगी के बाद भी उन्होंने सगाई कर ली थी। शनिवार रात दोनों की शादी होनी थी, सभी रस्में पूरी हो चुकी थीं। लेकिन एक गलतफहमी, एक झगड़ा और एक पल के गुस्से ने सारी खुशियां छीन लीं।

हत्या के बाद तोड़फोड़ करके फरार हुआ दूल्हा

वारदात के बाद आरोपी साजन घर में तोड़फोड़ करते हुए मौके से फरार हो गया। गंगाजलिया पुलिस स्टेशन की टीम ने तुरंत पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि साजन का शनिवार को पड़ोसी से भी झगड़ा हुआ था और उसकी शिकायत पहले से दर्ज है।

Related Articles

close