झारखंड:भाजपा-JLKM नेताओं में मारपीट, जिम को लेकर मचा बवाल, 5 गिरफ्तार, तीन एफआईआर किया गया दर्ज

Jharkhand: BJP-JLKM leaders clash over gym, 5 arrested, 3 FIRs filed

Jharkhand News : भाजपा और JLKM कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हो गयी। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से थाने में मामला भी दर्ज कराया गया है। मामला पलामू जिले के मेदिनीनगर का है, जहां जिम की पार्टनरशिप को लेकर बड़ा बवाल खड़ा हो गया। इस विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि बीजेपी और झारखंड लोक कल्याण मंच (जेएलकेएम) से जुड़े नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई।

 

झगड़े के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को भी न केवल धमकाया गया, बल्कि हाथापाई की कोशिश भी की गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जिम की पार्टनरशिप और पैसों के लेनदेन को लेकर बीजेपी और जेएलकेएम से जुड़े दो पक्षों में विवाद हुआ।

 

मामला खुलेआम सड़क पर हाथापाई तक पहुंच गया। जानकारी के अनुसार, यह विवाद अनिकेत मेहता और प्रधान सक्सेना नामक दो युवकों के बीच चल रहा था, जो जिम के संयुक्त व्यवसाय में साझेदार थे।मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि दोनों पक्षों में झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीओपी-2 प्रभारी राकेश कुमार सिंह और एएसआई संदीप राम की अगुवाई में पुलिस ने जब स्थिति को शांत कराने की कोशिश की, तभी दोनों गुटों के समर्थकों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार किया।

 

झगड़ा शांत कराने के प्रयास में पुलिस जवानों और अधिकारियों के साथ धक्का-मुक्की की गई। इतना ही नहीं, आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी ने पुलिस को धमकाते हुए कहा – “जेल से बाहर आने के बाद टिप देंगे”, जो कि पुलिस के लिए सीधी धमकी मानी गई।

 

घटना के बाद पुलिस ने तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं। एक प्राथमिकी टीओपी-2 प्रभारी के आवेदन पर दर्ज हुई है, जबकि दूसरी और तीसरी एफआईआर दोनों पक्षों द्वारा एक-दूसरे पर लगाए गए मारपीट के आरोपों पर दर्ज की गई हैं।

 

पुलिस ने अनिकेत मेहता, अभिषेक मेहता, प्रधान सक्सेना, प्रभात कुमार, और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।गौरतलब है कि अनिकेत मेहता पहले जेएलकेएम पार्टी के टिकट पर डालटनगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, जबकि प्रधान सक्सेना का संबंध भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से है। दोनों ही स्थानीय स्तर पर सक्रिय नेता माने जाते हैं।

 

“घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है। पुलिस कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार और धमकी देने के आरोप बेहद गंभीर हैं। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”वहीं, इस पूरे प्रकरण के बाद मेदिनीनगर इलाके में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, व्यापारिक साझेदारी को लेकर पहले भी दोनों पक्षों के बीच तनावपूर्ण संबंध रहे हैं, लेकिन इस बार मामला कानून-व्यवस्था के लिए चुनौती बन गया।

Related Articles