कफ सिरप से मौत का खतरा: झारखंड में तीन ब्रांड पर बैन, जानिए क्या है पूरी खबर
Cough syrup poses a risk of death: Three brands banned in Jharkhand, find out the full story

रांची: मध्यप्रदेश और राजस्थान में अशुद्ध कफ सिरप के सेवन से 14 बच्चों की मौत के बाद झारखंड सरकार ने अलर्ट मोड में आकर कड़े कदम उठाए हैं। राज्य में तीन ब्रांड — Coldref, Respifresh और Relief — के कफ सिरप पर तुरंत प्रभाव से बिक्री, उपयोग और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने निर्देश दिए कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय सभी जिलों में दवाओं के नमूने लेकर मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं में जांच करवाए। उन्होंने साफ कहा, “स्वास्थ्य के साथ किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
राज्य औषधि नियंत्रण निदेशालय ने दो महत्वपूर्ण पत्र जारी किए। पहला सभी सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन को भेजा गया। दूसरा पत्र औषधि निरीक्षकों को भेजा गया, जिसमें उन्हें संदिग्ध बैच वाले सिरप के नमूने इकट्ठा कर जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया गया।
राज्य में प्रतिबंधित तीन सिरप और उनके बैच इस प्रकार हैं:
Coldref Syrup (श्रीसन फार्मास्युटिकल, तमिलनाडु) – बैच SR-13, Mfg: May 2025, Exp: Apr 2027
Respifresh TR (कामास्युटिक रेड मेडवेट, अहमदाबाद) – बैच RGL2523, Mfg: Jan 2025, Exp: Dec 2026
Relief Syrup (शेघ फार्मा प्राइवेट, गुजरात) – बैच LSL25160, Mfg: Jan 2025, Exp: Dec 2026
मध्यप्रदेश की जांच में इन सिरप में डायथिलीन ग्लाइकोल (DEG) की मात्रा मानक से अधिक पाई गई, जो बच्चों के लिए घातक है।
रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कफ सिरप बिना डॉक्टर की पर्ची के किसी भी मेडिकल स्टोर पर नहीं बेचा जाएगा और डॉक्टर केवल प्रमाणित सुरक्षित सिरप ही बच्चों को लिखें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।