रांची। नक्सली गतिविधि में शामिल 9 लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। राज्य सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। पुलिस (Police) की जांच रिपोर्ट और अनुशंसा के आधार पर सरकार से मुकदमा चलाने की अनुमति मिली है। यह मुकदमा भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के पोलित ब्यूरो मेंबर के पद पर रहे प्रशांत बोस सहित नौ नक्सलियों पर चलेगा। दरअसल पुलिस विभाग ने सरकार से इस संबंध में अनुमति मांगी थी, जांच रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने इसके लिए अनुमति दे दी है।

इन पर चलेगा देशद्रोह का मुकदमा

  1. प्रशांत बोस
    2.महाराज प्रमाणिक उर्फ राज
    3राम मांझी उर्फ अनल उर्फ रमेश
    4अमित मुंडा उर्फ चुका मुंडा
    5.जीवन कंडुलना
    6.प्रभात मुंडा
    7.विमल लोहरा
  2. नेल्सन कंडीर
    9.सुलेमान कंडीर

नक्सलियों के खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 16 दिसंबर, 2018 को टोकलो थाना में केस दर्ज हुआ था। पुलिस (Police) को इस बात की सूचना मिली थी कि संबंधित नक्सली देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के एक नक्सल प्रभावित इलाके में जुटे हैं। केस दर्ज करने के बाद जब पुलिस (Police) ने अनुसंधान शुरू किया, तब पुलिस (Police) ने आरोप को सही पाया।

कौन है प्रशांत बोस उर्फ किशन दा
प्रशांत बोस की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जाती है। उन पर एक करोड़ रुपए का ईनाम था। नक्सली प्रशांत बोस, उर्फ किशन दा, उर्फ मनीष उर्फ बुढ़ा को पत्नी के साथ गिरफ्तार किया था। प्रशांत बोस अपनी पत्नी के साथ इलाज कराने चांडिल के एक अस्पताल में आया था। सूत्रों के मुताबिक, चांडिल से इलाज कराकर वह एक स्कॉर्पियो पर सवार होकर पश्चिम बंगाल की ओर भाग रहा था। पुलिस को खुफिया सूत्रों से इसकी जानकारी मिली और उसे दबोच लिया गया।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...