9 शहीद: नक्सली हमला अपडेट, सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला में 8 जवान सहित…
9 martyrs: Naxalite attack update, security forces vehicle
Naxal Attack: सुरक्षाबलों के काफिले पर नक्सिलियों ने हमला किया है. इस हमले में 8 जवानों समेत एक ड्राइवर शहीद हो गए हैं. एक वाहन में डीआरजी या डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान सवार थे, जिसे निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया. बताया जा रहा है कि विस्फोटक लदे वाहन को सुरक्षाबलों के काफिले के पास आकर विस्फोट किया गया, जिससे वाहन के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
सुरक्षाबलों पर नक्सलियों का हमला ऐसे समय में हुआ है जब सेना का एंटी-नक्सली ऑपरेशन चल रहा है. मसलन, बीजापुर में सुरक्षाबलों की टीम अपना ऑपरेशन पूरा करके वापस लौट रही थी, जब नक्सलियों ने उन्हें निशाना बनाया।
जवानों की टीमि कटरू थाना के गांव अम्बेली के पास पहुंची थी, वे कुटरू-बेद्रे रोड पर थे जब उनपर हमला किया गया. हमले में शहीद होने वालों में डीआरजी के 8 जवान, और ड्राइवर शामिल हैं।