बंगाल: पश्चिम बंगाल में दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान नदी में डूबने से 8 लोगों की मौत हो गई। घटना बुधवार शाम जलपाईगुड़ी जिले के माल बाजार इलाके में माल नदी की है। जहां दुर्गापूजा विसर्जन के दौरान नदी में अचानक जल का स्तर बढ़ गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस हादसे पर शोक जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

अचानक बड़ा नदी का जलस्तर

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम मूर्ति विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में लोग नदी पहुंचे थे। तभी अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से कई लोग वहां फस गए और देखते ही देखते आठ लोग नदी में समा गए। उनकी मौत की पुष्टि हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में लगभग 40 लोग लापता हैं जिनकी तलाश जारी है

हादसे के तुरंत बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीम पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया। इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरे नजर आते हैं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया। लहरें इतनी तेज थी कि लोग उन में फंसकर बहने लगे। मौके पर चीख पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया।

यहां देखे विडियो…

NDRF की टीम चला रही है रेस्क्यू ऑपरेशन

माल नदी में लापता लोगों की खोजबीन जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन एनडीआरएफ के द्वारा चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना करीब 9 बजे की है जब बड़ी संख्या में लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने के लिए माल नदी गए थे। उस समय जलस्तर ज्यादा नहीं था, ऐसे में किसी भी तरह की सख्ती नहीं थी। अचानक से जलस्तर बढ़ गया और लोग पानी के बहाव में फंस गए।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...