भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की हुई मौत… तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर…3 की हालत गंभीर
कैमूर। रविवार देर शाम हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गयी। तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। घटना चैनपुर के अमाव गांव के पास की है। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
जानकारी के मुताबिक हाईवा भभुआ की तरफ जार रही थी, तभी अमाव के पास ई रिक्शा को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, वहीं 1 ने अस्पताल में दम तोड़ा। स्थानीय लोगों क मताबिक मिक्चर मशीन हाईवा रांग साइड से आ रही थी। उधर से आ रही ई रिक्शा को उसने जोरदार टक्कर मार दी।
ई रिक्शा को टक्कर मारने के बाद भी ट्रक नहीं रूका और तेज रफ्तार में भागने लगा। इस दौरान ट्रक ने थोड़ी दूर पर एक आटो को भी टक्कर मार दी। जिसके हाईवा रोका और फिर ड्राइवर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया वहीं पुलिस को इसकी सूचना दी।