ENG vs IND 2nd Test: 84 पर 5 विकेट… फिर ब्रूक-स्मिथ की जोड़ी ने रच दिया इतिहास! भारत के खिलाफ इंग्लैंड का ऐसा कमबैक पहले कभी नहीं देखा

ENG vs IND 2nd Test : भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऐसा मोड़ आया है जिसने क्रिकेट फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। भारत की पहली पारी के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने 84 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और लग रहा था कि टीम पारी से हार सकती है। लेकिन फिर क्रीज पर उतरे हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ, और उन्होंने खेल की तस्वीर ही बदल दी।

इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर ऐसी साझेदारी निभाई, जो भारत के खिलाफ टेस्ट इतिहास में पहली बार देखने को मिली। दोनों के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है और यह इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ छठे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी पार्टनरशिप बन गई है।

रिकॉर्ड साझेदारी:

  • हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ – 200 रन*, एजबेस्टन

  • इससे पहले: जो रूट और जेम्स एंडरसन – 198 रन, 2014, ट्रेंट ब्रिज (10वां विकेट)

सिर्फ तीसरी बार हुआ ऐसा करिश्मा:ENG vs IND 2nd Test

टेस्ट इतिहास में यह तीसरी बार है जब छठे विकेट या उससे कम के लिए किसी टीम ने 200 या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है:

  • 1955: वेस्टइंडीज vs ऑस्ट्रेलिया (ब्रिजटाउन)

  • 2009: भारत vs श्रीलंका (अहमदाबाद)

  • 2025: इंग्लैंड vs भारत (एजबेस्टन)

इंग्लैंड की वापसी शानदार:ENG vs IND 2nd Test

हैरी ब्रूक 111 रन और जैमी स्मिथ 132 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 227 गेंदों में 215 रन की साझेदारी हो चुकी है। मैच के तीसरे दिन दूसरे सेशन तक इंग्लैंड ने 5 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं और अब भी भारत से 288 रन पीछे है। लेकिन 84/5 के बाद टीम जिस तरह से वापस आई है, वह एक ऐतिहासिक कमबैक है।

भारत के गेंदबाज जहां पहले दो दिन हावी नजर आए, अब उन्हें विकेट के लिए जूझना पड़ रहा है। फैंस के लिए यह मुकाबला अब बेहद रोमांचक हो चुका है।

Related Articles