गुरुग्राम। नूंह में शोभायात्रा पर पथराव के बाद भ़ड़की हिंसा के बाद हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। पत्थरबाजी से बात गोलीबारी और आगजनी का जा पहुंची। दंगाईयों ने सड़कों पर खूब उत्पात मचाया। उनके सामने जो कुछ भी आया वह बर्बाद करते चले गए। हिंसा में जहां दो होमगार्ड समेत तीन लोगों की मौत हो गई वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े गए। नूंह में 2 अगस्त तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं।

हिंसा नूंह (मेवात) के बाद गुरुग्राम तक फैल गई है। जिसे देखते हुए इन दो जिलों के साथ ही रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। नूंह में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया है। नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद कर दिए गए।

नूंह में विश्व हिंदू परिषद और मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी और बजरंग दल द्वारा निकाली गई पूर्व घोषित ब्रजमंडल 84 कोस शोभा यात्रा के दौरान दो पक्षों के बीच बवाल हुआ। यात्रा जैसे ही नूंह के नल्हड़ स्थित नलहेश्वर महादेव मंदिर से यात्रा जैसे ही शुरू हुई, वैसे ही पथराव और नारेबाजी शुरू हो गई। यात्रा में शामिल लोगों के साथ ही पुलिस पर भी पथराव किया गया। इस बीच बलवाइयों ने आगजनी शुरू कर दी। कई वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई, जबकि कई को आग लगा दी गई।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नूंह में उत्पन्न हुई स्थिति बैठक की. सीएम ने कहा कि फिलहाल नूंह समेत सभी जगह स्थिति सामान्य है. कुल पांच लोगों (दो होमगार्ड और तीन आम नागरिक) की मौत की अभी तक सूचना है. नूंह में जो कुछ भी हुआ वो दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. सभी नागरिकों से अपील कि शांति बहाली के लिए आगे आएं. अब राज्यसभा में भी नूंह हिंसा का मुद्दा उठ गया है. आप सांसद सुशील गुप्ता और संजीव अरोड़ा ने राज्यसभा अध्यक्ष को नोटिस दिया है. दोनों सांसदों ने नूंह हिंसा को लेकर नोटिस दिया है. राज्यसभा में इस घटना पर चर्चा करना चाहते हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...