रांची। दलित युवक मौत मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। एसपी ने मामले में दो ASI और थाने के मुंशी को सस्पेंड कर दिया है। दरअसल रामगढ़ थाना में दलित युवक की मौत का मामला विधानसभा में उठा था। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने मामले को उठाया था। सदन में जवाब के दौरान सरकार की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था।

विधानसभा में मामला उठने के बाद पुलिस विभाग एक्शन में आया। रामगढ़ जिले के डीएसपी की रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है। विभाग ने मामला उठने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 ASI और एक मुंशी की भूमिका को संदिग्ध पाते हुए इनको सस्पेंड कर दिया गया है। दोनों ASI के नाम संजय सिंह और उदय यादव हैं।

आपको बता दें कि रामगढ़ थाना में दलित युवक अनिकेत भुईयां की मौत हो गयी थी। रामगढ़ के एक होटल में बर्तन सफाई का काम करता था। 22 फरवरी की देर रात को उसे एक मामले में पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले कर गई। अगले दिन सुबह अनिकेत के परिजनों को उसके शव को यह बोलकर लौटाया गया कि अनिकेत ने खुदकुशी कर ली है।

हालांकि परिजनों का आरोप था कि पुलिस की पिटाई के कारण अनिकेत की मौत हुई है। इस मामले की जांच होनी चाहिये। बाद में अनिकेत के परिवार वालों से मिलने नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी गये थे। उन्होंने इस मामले मे न्यायिक जांच की मांग की है। वहीं पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपया मुआवजा, परिवार को आवास और पीड़ित परिवार को जमीन देने की मांग की गयी है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...