नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस फिर से कहर ढाना शुरू कर दिया है। पिछले 24 घंटे में देश में 29 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वही 11 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज मिले हैं। देश में मौत के बढ़े आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ा दी है। 29 मौतों में सबसे ज्यादा मौत केरल में हुई है। जहां 9 लोगों ने दम तोड़ा है।

देश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना मरीजों की लगातार खबर आ रही है। सबसे ज्यादा डरावने आंकड़े राजधानी दिल्ली से सामने आए हैं। जहां पिछले 24 घंटे में 1527 नए मरीज मिले हैं। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 27.77 की है, यानी दिल्ली में 100 आदमी में से 28 आदमी कोराेना संक्रमित मिल रहा है। दिल्ली में 3962 हो गई है।

महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, केरल, गुजरात सहित कई राज्यों में कोरोना के आंकड़े सामने आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 2 लोगों की मौत हुई थी। देश में मरीजों के साथ-साथ मौत के जिस तरह से आंकड़े रहे हैं, उसने लोगों को परेशान कर दिया है। वहीं नोएडा में अब एहतियाती कदम उठाए जाने शुरू हो गए हैं। स्कूल कॉलेजों और दफ्तरों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं कई सारी शक्तियां भी सार्वजनिक स्थानों के लिए जारी की गई है। माना जा रहा है कि अगर कुछ दिनों तक ऐसा ही आलम रहा तो फिर कोरोना को लेकर विशेष दिशा-निर्देश जारी हो सकते हैं। जिसके तहत मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का दौर एक बार फिर से शुरू हो सकता है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...