रांची : झारखंड में 26,001 पदों पर सरकारी टीचर्स की भर्तियां होनी हैं. जिसमें पहली से पांचवीं और छठी से आठवीं तक को पढ़ाने वाले टीचर्स की भर्ती की जाएगी. अब इन पदों के होने वाली भर्ती परीक्षा के बारे में जानकारी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी की गई है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा जनवरी 2024 में जारी की जाएगी.

झारखंड में होने वाली टीचर्स की इन भर्तियों के लिए सहायक आचार्य पद नाम दिया गया है. सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा जनवरी में होगी इसका निर्देश जेएसएससी ने जारी कर दिया है. JSSC की ओर से जानकारी दी गई है कि एग्जाम के लिए डेट और एडमिट कार्ड की घोषणा जल्द की जाएगी.

JTET पास होना जरूरी, CTET को नहीं मिलेगी मान्यता

इन पदों के लिए वे ही कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने 2013 और 2016 में JTET पास किया होगा. CTET पास करने वाले कैंडिडेट्स इसके लिए एलिजिबल नहीं हैं.

12,868 पद- सहायक अध्यापक (पारा शिक्षक)

13,133 पद- गैर पारा शिक्षक

कैसे होगी भर्ती

इन पदों के लिए भर्ती परीक्षा एक ही फेज में होगी. एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल आएंगे. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. कैंडिडेट ने जिस सब्जेक्ट में TET एग्जाम पास किया होगा. उसी के आधार पर state level merit list तैयार की जाएगी. इसी मुताबिक कैंडिडेट्स की नियुक्ति ‘सहायक आचार्य’ के पद पर होगी. भर्ती परीक्षा CBT मोड में होगी.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...