गोपालगंज। पुजारी हत्याकांड मामले में पुलिस पर बड़ी कार्रवाई हुई है। दो थानेदार को जहां लाइन हाजिर किया गया है, वहीं दो अन्य थानेदार को भी हटाने का आदेश जारी किया है। जानकारी के मुताबिक डीआईजी के आदेश पर मनोज साह हत्याकांड में ये कार्रवाई की गयी है। लापरवाही बरतने के आरोप में मांझागढ़ थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया है, वहीं कार्यों में शिथिलता को लेकर महम्मदपुर और बरौली के थानेदार को हटाने का आदेश दिया गया है।

आपको बता दें कि मांझागढ़ के दानापुर थाने के मनोज साह हत्याकांड को लेकर कई तरह के आरोप भी लग रहे थे। इस मामले पर राजनीति भी गरमायी हुई थी। पुलिस पर लापरवाही बरतने के मामले में जहां एसपी ने थानेदार दिनेश कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं महमदपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी और बरौली थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार को भी हटाने का आदेश दिया है। महम्मदपुर में अमित साह बरौली में जयहिंद यादव और मांझागढ़ में संग्राम सिंह को तैनात किया गया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को विशम्भरपुर थाना कांड संख्या 215/23 के कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में केस के आईओ को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि जांच में पक्षपात करते हुए कार्रवाई की जा रही थी। आरोप था कि अभियुक्त की एक बहन मुजफ्फरपुर में सिपाही है। जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पुलिस नहीं कर रही है।जिसको लेकर एसपी ने आईओ आशुतोष कुमार को निलंबित कर दिया है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...