चंडीगढ़। हरियाणा के दो IAS का सस्पेंड होना तय है। आज कल में दोनों अफसरों के सस्पेंशन का आर्डर जारी हो जायेगा। खबर है कि शनिवार को ही ये फाइल मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के पास पहुंच गयी है। 2 बड़े रिश्वत कांड में सूबे के 2 सीनियर IAS अफसर विजय दहिया और जयवीर आर्य की गिरफ्तारी की हरियाणा सरकार को जानकारी नहीं दी गई थी। इस पर मुख्य सचिव ऑफिस की ओर से इस बारे में एसीबी को लेटर लिखकर नाराजगी जताई गई थी। जानकारी के मुताबिक दोनों अफसरों से जुड़ी केस फाइलें को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) तक पहुंचा दी हैं। दरअसल एसीबी के द्वारा लिखित में सरकार को कोई जानकारी नहीं दी गयी थी, जिसकी वजह से सरकार अधिकारियों के सस्पेंशन को लेकर कोई फैसला नहीं कर पाई थी। वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के MD जयवीर आर्य के खिलाफ ACB द्वारा किए जाने वाले भ्रष्टाचार के केस की जानकारी सिर्फ CS ऑफिस को दी गई, लेकिन उसकी गिरफ्तारी के बारे में कुछ नहीं बताया गया। नियम के मुताबिक किसी भी गवर्नमेंट ऑफिसर व कर्मचारी के 48 घंटे तक जेल में रहने पर उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 12 अक्टूबर की शाम को रिश्वत प्रकरण में बेयर हाउसिंग के एमडी आईएएस जयवीर आर्य को पंचकूला से गिरफ्तार किया था। हरियाणा वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के एमडी IAS जयवीर आर्य को पंचकूला से एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 12 अक्टूबर की शाम को गिरफ्तार किया था। जयवीर आर्य को ACB की टीम ने 3 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। वहीं हरियाणा रोजगार कौशल निगम (HKRN) में रिश्वत मामले में IAS विजय दहिया को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 10 अक्टूबर की शाम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद आरोपी अधिकारी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने दहिया को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...