15 हज़ार की सैलरी…लेकिन आलीशान ज़िंदगी…24 घर…40 एकड़ जमीन….महंगी गाड़ियां…पूर्व सरकारी क्लर्क निकला धनकुबेर….

कर्नाटक : कर्नाटक के कोप्पल जिले से भ्रष्टाचार की एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई है, जिसने पूरे सरकारी तंत्र को हिला कर रख दिया है। महज ₹15,000 सैलरी पाने वाला एक पूर्व क्लर्क करोड़ों की बेनामी संपत्ति का मालिक निकला।

इस शख्स का नाम है कलकप्पा निदागुंडी, जो कभी कर्नाटक रूरल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट लिमिटेड (KRIDL) में क्लर्क था। लेकिन जब लोकायुक्त अधिकारियों ने उसके ठिकानों पर छापा मारा, तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं।

 छापे में क्या-क्या मिला?

 24 आलीशान घर
 40 एकड़ ज़मीन
 4 प्लॉट्स
 भारी मात्रा में सोना-चांदी
 लग्जरी गाड़ियां और महंगे सामान

इन तमाम संपत्तियों को उसने अपनी पत्नी और भाई के नाम पर रखा था, ताकि शक न हो। लेकिन अधिकारियों की पैनी नजर से बच नहीं पाया।

 72 करोड़ के घोटाले का खुलासा

जांच में सामने आया कि कलकप्पा निदागुंडी ने KRIDL के एक पूर्व इंजीनियर के साथ मिलकर अधूरे प्रोजेक्ट्स के नाम पर फर्जी दस्तावेज़ तैयार किए और करीब ₹72 करोड़ का गबन कर डाला।

कर्नाटक लोकायुक्त ने अब ऐसे तमाम सरकारी अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई छेड़ दी है, जिन पर इनकम से ज्यादा संपत्ति रखने का शक है। हाल ही में चित्रदुर्ग, हासन, चिक्कबलापुरा और बेंगलुरु में भी छापेमारी हुई है।

Related Articles