11.5 करोड़ Pan Cards हुए निष्क्रिय, बैंक से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न भरने में होगी परेशानी, CBDT ने की है कार्रवाई

नयी दिल्ली। अगर आपके पास पैन कार्ड है, तो ये आपके लिए बड़े काम की खबर है। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स (Central Board of Direct Taxes (CBDT)) की ओर से आधार से लिंक न होने वाले 11.5 करोड़ पैन को निष्क्रिय कर दिया गया है। ये जानकारी सीबीडीटी की ओर से एक आरटीआई में पूछे गए सवाल के जवाब में दी गई है। बता दें, पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून थी। वे सभी लोग जिनके पैन कार्ड एक जुलाई, 2017 से पहले जारी हुए थे। उन्हें अपने पैन को आधार से लिंक करना था। 1 जुलाई,2017 के बाद जारी सभी पैन अपने आप ही आधार से लिंक हैं।

पैन को दोबारा से 1000 रुपये का फाइन जमा करके रिएक्टीवेट किया जा सकता है। बता दें, पैन कार्ड निष्क्रिय होने पर 50,000 रुपये या उससे अधिक का वित्तीय लेनदेन किया जा सकता है। इसके अलावा आईटीआर भरने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

रिपोर्ट में आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रा शेखर गौर को सीबीडीटी की ओर से मिले जवाब के हवाले से बताया गया कि भारत में 70.24 करोड़ पैन होल्डर्स हैं। इसमें से 57.25 करोड़ के पैन आधार से जुड़े हुए हैं। 11.5 करोड़ पैनकार्ड्स को आधार से लिंक न होने के चलते निष्क्रिय कर दिया गया है।

कैसे चेक करें पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं?
आप भी आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं।
• इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाना होगा।
• फिर ‘Verify Your PAN’ पर क्लिक करना होगा।
• यहां आपको पैन, नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
• इसके बाद ‘Continue’ पर क्लिक करें।
• अब आपकी स्क्रीन पर पैन का स्टेटस आ जाएगा।

Ranchi: भीषण सड़क हादसा, कार और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर, 2 की मौत, दो की हालत गंभीर

Related Articles

close