Board Exam 2024: गुवाहाटी। अगले साल यानी शैक्षणिक सत्र 2024-25 से 10वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा। बल्कि 10वीं की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही आयोजित की जाएंगी। असम सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। खुद मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा सरमा ने इस बात की जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत यह व्यवस्था लागू की जा रही है। इसी के साथ ही असम में नया शिक्षा बोर्ड भी जल्द ही गठित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि, ‘अब से मैट्रिक के लिए किसी अन्य क्लास की तरह ही परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए अलग से मैट्रिक की परीक्षा नहीं होगी. परीक्षा का आयोजन संबंधित स्कूल अथवा शैक्षणिक परिषद की ओर से किया जाएगा.’

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि राज्य सरकार अगले साल से राज्य शिक्षा बोर्ड नाम से एक बोर्ड स्थापित करेगा। यह पहले से चल रहे दोनों बोर्डों को मिलाकर बनाया जाएगा। सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत इसका फैसला किया है। नए बोर्ड के बनने से पुराने बोर्ड में काम कर रहे स्टाफ को अपनी नौकरी नहीं खोनी पड़ेगी। वे नए बोर्ड में ही समाहित हो जाएंगे।

अभी तक दसवीं की परीक्षा सेकेंडरी एजूकेशन बोर्ड ऑफ असम (SEBA) और12वीं की परीक्षा असम हायर सेकेंडरी एजूकेशन काउंसिल (AHSEC) कराती थी। परीक्षा में छात्रों के सफल होने की क्राइटिरिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नतीजे पहले की तरह निर्धारित किये जाएंगे। छात्रों का सही ढंग से मूल्यांकन होगा।

जारी रहेगी 12वीं की बोर्ड परीक्षा
हांलाकि यह फैसला केवल 10वीं कक्षा के लिए है. 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा जारी रहेगी. 10वीं की परीक्षा में पास और फेल की व्यवस्था जारी रहेगी. लेकिन छात्रों को कक्षा 11 में एडमिशन के लिए फिर से आवेदन नहीं करना होगा. गौरतलब है कि राज्य में 10वीं की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम की ओर से आयोजित की जाती है. वहीं 12वीं की परीक्षा असम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद कराता है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इन दोनों बोर्ड को मिलाकर एक बनाया जाएगा.

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...