Yuzvendra Dhanashree Divorce: आंखों में नमी और लड़खड़ाते पांव, तलाक के बाद मास्क के पीछे छिपकर रोये चहल, VIDEO वायरल

Yuzvendra Dhanashree Divorce: चार साल बाद आखिरकार भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा अलग हो गए। बांद्रा स्थित फैमिली कोर्ट ने दोनों के अलग होने का फैसला सुना दिया और तलाक की प्रक्रिया सम्पन्न हो गई। इस मौके पर दोनों कोर्ट में ही मौजूद थे।

चहल और धनश्री अलग-अलग कोर्ट में पहुंचे थे और उनके वकील साथ में थे। कुछ परिवार के सदस्य भी थे। चहल जब आए थे, तो मास्क पहने हुए थे और चश्मा लगा था। काला कोट जैसा कुछ पहना हुआ था। तलाक के बाद जब वह वापस आए, तो मायूसी साफ़ दिखाई दी।

चहल की आँखों में आंसू थे और वह इसे छिपाने का प्रयास करते दिखे। उन्होंने पेपराजी से खुद को बचाने का प्रयास भी किया लेकिन वीडियो सामने आ ही गया। भावुक होकर कोर्ट रूम से बाहर आए भारतीय क्रिकेटर ने अपने आंसुओं को चश्मे और मास्क के पीछे छिपाने का पूरा प्रयास किया। चहल और धनश्री के तलाक की पुष्टि उनके वकील ने की। चहल के वकील नितिन गुप्ता ने कहा कि दोनों को तलाक का फैसला कोर्ट ने सुनाया है और अब ये पति और पत्नी नहीं हैं। धनश्री को युजी चहल की तरफ से 4 करोड़ 75 लाख रुपये की बड़ी रकम मिली है, वह 2 करोड़ 37 लाख रुपये पहले ही अदा कर चुके थे, बाकी राशि फाइनल सेटलमेंट के तौर पर देने पर सहमति बनी थी।

इसके अलावा उनके पांव भी लड़खड़ा रहे थे और वह ठीक से चल नहीं पा रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे उनको काफी दुःख पहुंचा है। धनश्री से साल 2020 में भारतीय क्रिकेटर की शादी हुई थी। इसके बाद वह डेढ़ साल तक ठीक रहे लेकिन बाद में अनबन शुरू हो गई। तलाक के बाद बाहर आए युजवेंद्र चहल की स्थिति देखकर फैन्स ने उनको काफी सपोर्ट किया है।

Related Articles