कटिहार : बिहार के कटिहार में एक आरोपी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। आरोपी की मौत प्राणपुर थाना के हाजत में हो गई है। इसके बाद पुलिस परिजनों ने थाने का घेराव कर दिया। हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की।मौके पर पुलिस के वरीय अधिकारी भी पहुंच गए ।स्थिति को समान्य करने की कोशिश की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस पर लोगों ने किया हमला

आक्रोशित लोगों को शांत कराने मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इसमें करीब 10 जवान जख्मी हो गए हैं। डंडखोरा थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार की हालत गंभीर है। नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

घायल पुलिसकर्मी

मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि लापरवाही के कारण उसकी मौत हो गई। दरअसल, पुलिस ने बीती रात आमडोल गांव से एक युवक को अवैध शराब के नशे में हिरासत में लिया था। मृत युवक की शिनाख्त प्रमोद के रूप में हुई है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

इस मामले में sp ने कहा है कि, पुलिस आगे की कार्रवाई कर ही रही थी की अचानक शनिवार को प्रमोद की संदेहास्पद हालत में मौत हो गई। जिसके बाद परिजन थाने पर पहुंच गए, आरोप लगाने लगे कि प्रमोद की मौत पुलिस पिटाई से हुई है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...