स्किन में आएगा पार्लर जैसा ग्लो! कॉफी-चीनी समेत इन 5 चीजों से बनाएं Homemade Scrub, जानें तरीका
Your skin will glow like a parlor! Make a homemade scrub with these five ingredients, including coffee and sugar. Learn how.

सर्दियों में स्किन की चमक बनाए रखना कई बार चुनौती बन जाता है, खासकर तब जब धूल, डलनेस और ड्राईनेस चेहरे की रौनक कम कर देते हैं। ऐसे समय में Homemade Scrub सबसे बेहतर विकल्प होता है, क्योंकि यह प्राकृतिक होने के साथ स्किन पर बेहद सुरक्षित असर करता है। मार्केट के स्क्रब जहां कैमिकल्स से भरपूर हो सकते हैं, वहीं घर में मौजूद सामान्य चीजों से बना स्क्रब स्किन को एक्सफोलिएट करने के साथ उसकी नेचुरल ग्लो भी वापस लाता है।
ये नेचुरल स्क्रब पिंपल्स, टैनिंग और ड्राईनेस जैसी आम समस्याओं को कम करने में भी मदद करते हैं। खास बात यह है कि इन्हें तैयार करना बेहद आसान है और ये हर स्किन टाइप के लिए फायदेमंद होते हैं। यहां जानिए 5 सबसे असरदार घरेलू स्क्रब।
सबसे पहले है चीनी और शहद का स्क्रब, जो एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर है। बारीक चीनी मृत कोशिकाएं हटाती है और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। इस Homemade Scrub का इस्तेमाल हफ्ते में दो बार काफी है। दूसरा है कॉफी और एलोवेरा स्क्रब, जो स्किन को टाइट और ब्राइट बनाता है। यह टैन और डलनेस हटाने के लिए बेहतरीन माना जाता है।
तीसरा विकल्प है बेसन और दही का स्क्रब, जो स्किन को क्लीन और ग्लोइंग बनाता है। यह खासतौर पर ऑइली स्किन वालों के लिए बेहतरीन है। चौथा है ओट्स और दूध का स्क्रब, जो सेंसिटिव स्किन के लिए परफेक्ट माना जाता है और स्किन को बिना नुकसान पहुंचाए एक्सफोलिएट करता है।
अंत में मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल का स्क्रब स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाकर उसे फ्रेश और ब्राइट बनाता है। यह पिंपल्स कम करने में भी मददगार है। इन सभी घरेलू स्क्रब की खासियत है कि ये प्राकृतिक, आसान और तुरंत असर दिखाने वाले हैं। इन्हें अपनाएं और सर्दियों में भी पाएँ हेल्दी, ग्लोइंग स्किन।









