रांची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की महत्वाकांक्षी योजना आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का दूसरा चरण आज से शुरू हो रही है। राज्य के मुखिया खुद ट्वीट कर झारखंड की जनता को एक संदेश देने की कोशिश की है। मालूम हो की मुख्यमंत्री स्वयं इस कार्यक्रम की कमान संभाल रहे हैं। आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम के पहले चरण में भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद जिले के कार्यक्रम में उपस्थित होकर मॉनिटरिंग संभाल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने किया ट्विट

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अधिक से अधिक ग्रामीण और लाभुक शिविर में पहुंचे ताकि आपकी समस्या का समाधान निकाला जा सके। जानकारी कर बताया गया कि पहले चरण में कुल 21 लाख आवेदन मिले जिसमें काफी संख्या में आवेदन के अनुरूप निष्पादन कर दिया गया है तथा बचे हुए आवेदन के निष्पादन प्रक्रियाधीन हैं। इसलिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचे।

स्वास्थ्य मंत्री ने की अपील

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी अपील किया की आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम के पहले चरण की सफलता की बधाई देते हुए कहा है की अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पधारें,ताकि त्वरित गति से आपकी समस्या का समाधान हो सके।

कार्यक्रम को देखते हुए सभी जिले के उपायुक्त ने शिविर कार्यक्रम को तैयार कर लिया है। अब उसी तिथि के अनुसार शिविर आयोजित की जाएगी। इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही निर्देश देते हुए कहा गया है की शिविर में संबंधित अधिकारी अवश्य मौजूद रहें।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...