झारखंड: स्कूली छात्र-छात्रा को आपत्तिजनक हालत में युवक ने देखा, फिर गुस्साये प्रेमी जोड़े ने जो किया, सुनकर आप भी…
Jharkhand: A young man saw a school student in an objectionable condition, then after hearing what the angry couple did, you too...

Jharkhand Crime News: झारखंड के धनबाद से एक बड़ी खबर है। शारीरिक संबंध बना रहे छात्र-छात्रा को जब एक युवक ने देख लिया, तो गुस्साये प्रेमी जोड़े ने उसकी जान ले ली। मामला धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी इलाके की है। पूर्वी टुंडी थाने से करीब एक किमी दूर विश्वाडीह जंगल में छात्र-छात्रा आपत्तिजनक स्थिति में थे। जानकारी के मुताबिक घोषालडीह गांव के स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्रा ने 30 वर्षीय चरवाहा संतोष महतो उर्फ मजनू की जान ले ली।
जानकारी के मुताबिक छात्र-छात्रा जंगल में शारीरिक संबंध बना रहे थे। इस दौरान चरवाहा की नजर दोनों पर पड़ गई। इसके बाद दोनों ने मिलकर चरवाहा की जान ले ली। हालांकि पुलिस ने छात्र-छात्रा को गिरफ्तार कर लिया है। संतोष रोज की तरह जंगल में मवेशियों को चरा रहा था। उसने प्रेमी युगल को आपत्तिजनक स्थिति में देखा। दोनों को ही वह भलीभांति पहचानता था। प्रेमी युगल भी चरवाहा को पहचानते थे।
इसके बाद दोनों को लगा कि चरवाहा उनके स्वजन को सूचना दे सकता है। इसलिए दोनों ने मिलकर संतोष को जमीन पर पटक दिया।उसके सिर पर पास में पड़े बड़े पत्थर से कई वार किए। उसका शोर सुनकर गांव के दो छोटे बच्चे दौड़कर वहां आ गए। उन्हें देख प्रेमी युगल भागने लगा। दोनों बच्चों ने युगल को पहचान लिया था, उन्होंने तुरंत भागकर इसकी सूचना स्वजन व ग्रामीणों को दी।
सूचना पाकर गांव वाले दौड़े। तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। रोते बिलखते स्वजन ने पूर्वी टुंडी थाने को सूचना दी।थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे। घटनास्थल से एक चांदी की चेन और कंडोम बरामद किया है। सिर के पास ही खून से सना पत्थर भी मिल गया, जिससे उस पर वार किया गया था। छात्र-छात्राओं ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा है कि दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर अग्रिम कार्रवाई कर दी है।