लंगूर की ऐसी दोस्ती देख रो पड़ेंगे आप! खेलते हुए एक लंगूर की करंट से हुई मौत, तो दूसरे लंगूर को लगा सदमा, शव के पास ही बैठा रहा, शवयात्रा में हुआ शामिल

गोड्डा। दोस्ती होती है ऐसी है…फिर चाहे बात इंसान की हो या फिर जानवारों की। …ऐसा ही एक मामला झारखंड के गोड्डा से सामने आया है। जहां दो लंगूरों की दोस्ती की मिसाल दी जा रही है। एक दोस्त की मौत पर लंगूर ने ना सिर्फ आंसू बहाये, बल्कि उसकी शवयात्रा में भी शामिल हुआ। लंगूर की इस दोस्ती की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है।
दरअसल हुआ यूं कि करंट की चपेट में आने से एक लंगूर की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। इसके बाद दूसरा लंगूर अपने दोस्त के शव को घंटों निहारता रहा और वहीं बैठ कर उसे घंटों देखता रहा। कभी वो मृत लंगूर के करीब जाता और कभी आसपास के लोगों को कौतूहल से देखता, मानों ये पूछ रहा हो कि मेरे दोस्त को क्या हुआ है।
आसपास के लोगों ने लंगूर का शव उठाया और उसे श्मशान घाट तक ले जाने लगे तो मृतक लंगूर का दोस्त ठेले पर बैठकर अपने दोस्त को आखिरी विदाई देने के लिए साथ-साथ गया। इस दौरान वो बीच-बीच में कपड़े में लिपटे अपने दोस्त के शव को निहारता रहा तो कभी मायूस होकर इधर-उधर लोगों को देखता रहा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोस्त की मौत से वह इतना दुखी था कि उसे खाने के लिए कुछ फल दिए गए पर उसे छुए तक नहीं। दोस्ती के इस नजारे को देख हर किसी की आंखे भर आईं। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों लंगूर दोस्त काफी देर से एक दूसरे साथ खेल रहे थे। इसी दौरान अचानक खेलते-खेलते एक लंगूर बिजली की तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. उसका साथी दूसरा लंगूर वहां बैठा रहा और अपने दोस्त को निहारता रहा।