नई दिल्ली देशभर में महंगाई की मार झेल रही जनता को सितंबर महीने के पहले दिन राहत भरी खबर मिली। 1सितंबर को एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी देखने को मिली है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹100 तक की कटौती की गई है। ये कमी सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हीं है, जबकि 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने दामों पर ही मिल रही है।

जाने कहां कितनी होगी कीमत

दिल्ली में आज से 19 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1976.50 की जगह 1885 रुपए होगी। कोलकाता में अब कीमत घटकर 1955.5 जबकि पहले यह 2095 रुपए थी। मुंबई में सिलेंडर की कीमत 1844 रुपए पर आ गई है।

घरेलू सिलेंडर में भी कीमत कम होने की उम्मीद

घरेलू सिलेंडर की कीमत में 6 जुलाई से कोई बदलाव नहीं हुई है। अभी भी सिलेंडर पुराने दर पर ही मिल रही है। एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1053 रुपए पर मिल रही है, वहीं कोलकाता में 1079, मुंबई में 1052, चेन्नई में 1068 रुपए कीमत चुकानी पड़ रही है।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...