सुविधाएं जान कर आप हो जाएंगे हैरान…ट्रायल के लिए जम्मू पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस

जम्मू कश्मीर के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. देश की सबसे सुपरफास्ट आधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन ट्रायल के लिए जम्मू पहुंच गई है.जम्मू रेलवे स्टेशन पहुंचने पर वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने के लिए खासा उत्साह नजर आया. रेलवे कर्मचारी भी काफी खुश दिखाई दिए. लोगों के बीच सेल्फी लेने की होड़ मच गई. बता दें कि जल्द कश्मीर घाटी देश के अन्य स्थानों से जुड़ जाएगी. रेलवे की तैयारियां अंतिम चरण में हैं.

ट्रेन में मिलेगी हीटर की सुविधा 

वंदे भारत ट्रेन की पहली सुविधा से कश्मीर घाटी का संपर्क मार्ग बढ़ जाएगा. बताया जाता है कि कश्मीर के मौसम को देखते हुए ट्रेन को डिजाइन किया गया है. कोच में यात्रियों के लिए विशेष हीटिंग की व्यवस्था की गई है. माइनस 20 डिग्री तापमान का भी ट्रेन पर असर नहीं होगा. स्पेशल ट्रेन के टॉयलेट और वॉशरूम में भी हीटर की सुविधा रहेगी. हीटर की वजह से बॉयो टॉयलेट और टैंकों का पानी बर्फ में नहीं बदलेगा.

ट्रेन के डिब्बे में दरवाजे स्वचालित और मैन्युअली रहेंगे. यात्रियों के लिए चार्जिंग और सॉकेट फीचर की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. बर्फबारी  शीशे पर बेअसर रहेगी. बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर चलेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *