“आप मंत्री बनने वाले हैं, दोपहर12.30 बजे राजभवन पहुंचे”,पार्टी विधायक को आया फोन, सजने लगी विधायक आवास, ये बनेंगे मंत्री
"You are going to become a minister, reach Raj Bhavan at 12.30 pm", party MLA got a call, started decorating the MLA's house, he will become a minister

रांची। “आप मंत्री बनने वाले हैं, 5 दिसंबर को 12.30 बजे राजभवन पहुंचे” जैसे ही विधायक के फोन घनघनाए, विधायकों के आवास में मौजूद सभी चहकने लगे क्योंकि आवास और विधायक की चमक बढ़ने वाली जो है।
हेमंत मंत्रिमंडल का विस्तार पांच दिसंबर को होने जा रहा है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मंत्रिमंडल के सदस्यों को राजभवन के अशोक वाटिका में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इधर बुधवार की देर रात मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को पार्टी की ओर से फोन कॉल आया है 5 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है.
राजद कोटे में ये बनेंगे मंत्री
गठबंधन सरकार के शामिल राजद के कोटे में एक मंत्री पद मिला हैं। गोड्डा के RJD विधायक संजय प्रसाद यादव को मंत्री बनाया जाएगा।
कांग्रेस कोटे से बनने वाले मंत्रियों के नाम
कांग्रेस कोटा से हेमंत मंत्रिमंडल में इरफान अंसारी, दीपिका पांडे सिंह, राधा कृष्ण किशोर और शिल्पी नेहा तिर्की शामिल होंगे.
झामुमो से ये बनेंगे मंत्री
झारखंड मुक्ति मोर्चा से मथुरा प्रसाद महतो, लुईस मरांडी, आनंद प्रताप देव, रामदास सोरेन, दीपक बिरुआ और हाफिजुल हसन अंसारी मंत्री बनेंगे.
सूत्र बताते है कि इन सभी विधायकों पर सहमति जताई गई है।सबकुछ ठीकठाक रहा था मंत्रिमंडल का विस्तार पर इन सभी विधायक को मंत्री पद की शपथ दिलाई जायेगी।