योगी का एक्शन मोड ON! 8 करोड़ की मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त..सरकार ने दी चेतावनी…सुधरे नहीं तो जेल पक्की…
दीपावली पर ‘मिलावटखोरों’ पर टूटा योगी सरकार का कहर, पूरे प्रदेश में चला सबसे बड़ा छापामार अभियान —

लखनऊ। त्योहारों की मिठास में जहर घोलने वालों पर योगी सरकार ने ऐसा शिकंजा कसा है कि मिलावटखोरों की नींद उड़ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश पर प्रदेशभर में “दीपावली विशेष अभियान” चलाया गया, जिसके तहत 8 करोड़ रुपये से अधिक की मिलावटी और नुकसानदेह खाद्य सामग्री जब्त की गई।
8 से 17 अक्टूबर तक चले इस अभियान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीमों ने मिठाई, दूध, तेल, घी, मसाले और सूखे मेवों पर नजर रखी। निरीक्षण के दौरान 3548 क्विंटल मिलावटी सामान पकड़ा गया, जबकि 1871 क्विंटल हानिकारक सामग्री नष्ट कर दी गई।
“अब नहीं बचेगा कोई मिलावटखोर” – डॉ. रोशन जैकब
खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बताया कि मुख्यमंत्री के आदेश पर यह सख्त कार्रवाई की जा रही है ताकि किसी भी नागरिक के स्वास्थ्य से खिलवाड़ न हो सके। उन्होंने स्पष्ट कहा —
“जनता के स्वास्थ्य से समझौता किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं है। जो सुधार नहीं करेगा, उसका लाइसेंस निलंबित किया जाएगा और एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।”
कार्रवाई में जुर्माना और गैंगस्टर एक्ट की तैयारी
अभियान के दौरान 6075 निरीक्षण और 2740 छापेमारी कार्रवाइयां की गईं।
जहां-जहां संगठित मिलावटखोरी का नेटवर्क पाया गया, वहां गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की सिफारिश की जा रही है।
अब हर दुकान पर ‘फूड सेफ्टी स्टिकर’ जरूरी
सरकार ने सभी प्रतिष्ठानों को निर्देश दिया है कि वे अपने दुकानों में ‘फूड सेफ्टी स्टिकर’ लगाएं, जिसमें क्यूआर कोड और शिकायत हेल्पलाइन होगी। उपभोक्ता मौके पर ही शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
योगी सरकार का संकल्प – “मिलावट मुक्त उत्तर प्रदेश”
सरकार का कहना है कि यह अभियान सिर्फ दीपावली तक सीमित नहीं रहेगा। आने वाले महीनों में भी पूरे प्रदेश में मिलावटखोरी पर कठोर कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि उत्तर प्रदेश को “मिलावट-मुक्त राज्य” बनाया जा सके।