योगी सरकार ने शुरू की गंगाजल की होम डिलीवरी…घर बैठ कर सकेंगे संगम का स्नान

Yogi government started home delivery of Ganga water... One can take bath in Sangam from home

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में इस वर्ष 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई, और उनकी आस्था को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। इस पहल के तहत राज्य सरकार ने उन श्रद्धालुओं के लिए संगम का पवित्र जल पहुंचाने का निर्णय लिया है जो किसी कारणवश महाकुंभ में नहीं पहुंच पाए। योगी सरकार ने इस उद्देश्य के लिए राज्य के सभी जिलों में संगम का जल भेजने का काम शुरू कर दिया है। इसके लिए 300 से ज्यादा अग्निशमन गाड़ियां भेजी गई हैं, जो पवित्र जल को सभी जिलों में पहुंचाएंगी।

संगम का जल अब हर जिले में

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर अग्निशमन एवं आपात सेवा की अपर पुलिस महानिदेशक पद्मजा चौहान ने इस कार्य की जिम्मेदारी संभाली है। उन्होंने प्रदेश के 75 जिलों से महाकुंभ के लिए आईं दमकल गाड़ियों का पानी खाली कराकर उनमें संगम का पवित्र जल भरवाया। इन दमकल गाड़ियों के माध्यम से अब संगम का जल हर जिले में भेजा जाएगा, ताकि जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हो पाए, वे इस पवित्र जल से स्नान कर सकें। इससे पहले इस जल का उपयोग प्रदेश की जेलों में बंद 90,000 से अधिक कैदियों और बंदियों को भी स्नान के लिए उपलब्ध कराया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे कि जिन लोगों को किसी कारण से महाकुंभ में स्नान करने का अवसर नहीं मिल पाया, उनके लिए संगम का जल उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री की इच्छानुसार, अब अग्निशमन विभाग ने दमकल गाड़ियों में संगम का जल भरकर सभी जिलों में इसे पहुंचाना शुरू कर दिया है।

5 लाख लीटर से अधिक जल की होम डिलीवरी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि महाकुंभ के लिए प्रदेश के विभिन्न जिलों से 300 से ज्यादा दमकल गाड़ियां बुलाई गई थीं। इन दमकल गाड़ियों की जल धारण क्षमता अलग-अलग है, लेकिन प्रत्येक दमकल में लगभग 5000 लीटर जल आता है। इस तरह इन गाड़ियों के माध्यम से 5 लाख लीटर से अधिक पवित्र जल प्रदेश के विभिन्न जिलों में भेजा जा रहा है। जिला प्रशासन इस जल को जनप्रतिनिधियों और स्थानीय अधिकारियों के सहयोग से उन लोगों तक पहुंचाएगा जो महाकुंभ में आने से वंचित रह गए थे।

यह अनूठी पहल राज्य सरकार द्वारा श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने और हर किसी को पवित्र संगम जल में डुबकी लगाने का अवसर देने के लिए उठाई गई है, जो धार्मिक आस्था और समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देती है।

Related Articles