कल रांची बंद: रांची में कल इन रास्तों से निकले फंसे, बुलाया गया है रांची बंद, थमे रहेंगे गाड़ियों के पहिये…

Ranchi bandh tomorrow: Those stranded in Ranchi will be stranded on these roads tomorrow, Ranchi bandh has been called, the wheels of vehicles will remain stopped...

रांची। रांची में 22 मार्च को बंद का आह्वान किया गया है। इस दौरान कोई भी गाड़ी नहीं चलेगी। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आरटीएस परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की जायेगी। लेकिन परीक्षा से एक दिन पहले रांची बंद का ऐलान किया गया है। जानकारी के मुताबिक सिरमटोली बचाओ मोर्चा इसका नेतृत्व कर रहा है।

 

बता दें कि सिरम टोली में सरना स्थल के पास सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर का रैंप हटाने की मांग लगातार कई महीनों से चल रही है। तमाम आदिवासी संगठन एवं सरना धर्म के लोगों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को सीधे शब्दों में कह दिया है कि रैंप होने की वजह से सरना स्थल के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

बंद की वजह से रांची में 22 मार्च की रात 12 बजे तक कोई गाड़ी सड़कों पर दिखाई नहीं देंगी। ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। परीक्षा रांची स्थित परीक्षा केंद्रों में दो पालियों मंं संपन्न होगी। पहली पाली सुबह 09:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी।

 

जाहिर है ऐसे में इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। रांची स्थित सिरमटोली फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग पर शनिवार (22 मार्च 2025) को रांची बंद का आह्वान किया गया है। कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न करवाने के लिए पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

 

परीक्षा केंद्र के आसपास 200 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। रविवार की सुबह 6:30 बजे से शाम 7 बजे तक निषेधाज्ञा प्रभावी रहेगी. निषेधाज्ञा के दौरान पांच या अधिक व्यक्तियों के एक जगह पर जमा होने, लाउडस्पीकर का प्रयोग, लाठी-डंडा या किसी प्रकार का हथियार साथ रखने पर रोक रहेगा. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles