कल स्कूल बंद: कांवड़ यात्रा को लेकर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, डीसी ने जारी किया आदेश, जानिये कब से कब तक रहेगी छुट्टी, सभी स्कूलों में ऑनलाइन क्लास…
School closed tomorrow: Holiday declared in schools due to Kanwar Yatra, DC issued order, know from when to when will the holiday be, online classes in all schools...

Kanwar Yatra 2025 School Closed, 23 July: देश के अलग-अलग कोने में कांवड़ यात्रा का दौर जारी है। सावन माह की यह पवित्र यात्रा अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। इसी बीच ट्रैफिक बढ़ने के कारण स्कूली बच्चों को होने वाली परेशानी के चलते कई उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन की ओर से स्कूलों को बंद करने का ऐलान किया गया है।
उत्तर प्रदेश के नोएडा में कल सरकारी अवकाश रहेगा। इसे लेकर नोएडा के डीएम मनीष वर्मा ने सार्वजनिक आदेश जारी किया है. कल होने वाले जलाभिषेक की वजह से सरकारी छुट्टी का ऐलान किया गया है। अवकाश को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूलों को भी सूचित कर दिया गया है. आदेश में कहा गया कि कल यानी 23 जुलाई 2025 को सभी स्कूल और दफ्तर बंद रहेंगे।
गौतम बुद्ध नगर (Noida) जिले में कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बुधवार, 23 जुलाई 2025 तक बंद रहेंगे। प्रशासन के आदेशों के अनुसार, 23 जुलाई को स्कूलों को केवल ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने की परमिशन दी गई है। यह नियम केवल एक दिन के लिए मान्य है। 24 जुलाई से स्कूलों फिर से कुल जाएंगे।
एक दिन की छुट्टी के बाद 24 जुलाई को खुलेंगे स्कूल
कांवड़ यात्री अलग-अलग मंदिरों में जाकर भगवान शिव पर जल अपर्ण कर पूजा-अर्चना करेंगे। इस दौरान भारी मात्रा में कांवड़ यात्री होंगे। इसलिए जगह-जगह भारी भीड़ जुटने की संभावना है। सुरक्षा और व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए जिले में अवकाश घोषित किया गया है। अब 24 जुलाई को यानी शिवरात्रि के अगले दिन सभी स्कूल और दफ्तर खुलेंगे।
शिवरात्रि होने के कारण लाखों श्रद्धालु भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे और मंदिरों में जलाभिषेक के लिए उमड़ेंगे. प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं की आस्था के साथ-साथ उनकी सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए।यूपी में तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रा पर नजर बनाए हुए हैं