यलो अलर्ट जारी : झारखंड में 19 और 20 फरवरी को सकती है बारिश, बढ़ेगी ठंड!

झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है। राज्य में मेघ गर्जन, बारिश और वज्रपात भी हो सकता है। इसको लेकर मौसम केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के अनुसार 18 फरवरी से बादल छाये रहेंगे। 22 फरवरी तक अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है।
इन क्षेत्रों में होगी बारिश
19 फरवरी को राज्य के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. 20 फरवरी को दक्षिण तथा निकटवर्ती मध्य हिस्से में बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच रह सकता है।
यलो अलर्ट जारी
मौसम केंद्र ने मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर दो दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 19 फरवरी को राज्य के 12 जिले और 20 फरवरी को राज्य के 10 जिले में बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है।