झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट: 13 से 15 जुलाई तक येलो अलर्ट, जानिए कब और कहां बरसेंगे बादल!
Heavy rain alert in Jharkhand: Yellow alert from 13 to 15 July, know when and where the clouds will rain!

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने झारखंड में 13 से 15 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. मौसस विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में 13 जुलाई यानी कल भारी बारिश होगी. वहीं 14 जुलाई को गिरिडीह, बोकारो, धनबाद, देवघर, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम में 14 जुलाई को मूसलाधार बारिश होगी. इन जिलों के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. 15 जुलाई को संताल परगना प्रमंडल के देवघर, जामताड़ा, दुमका, पाकुड़, गोड्डा और साहिबगंज में भारी बारिस का अलर्ट है. गौरतलब है कि इस वर्ष झारखंड में मानसून औसत से 69 फीसदी ज्यादा बरसा है जिससे किसान मायूष हैं. उनको बिचड़ा सड़ जाने की चिंता सता रही है.