Yamaha को दिन में चमचमाते तारे दिखाने मार्केट में लॉन्च हो गयी है Bajaj की न्यू लुक वाली Bajaj Pulsar 150 बाइक
Yamaha को दिन में चमचमाते तारे दिखाने मार्केट में लॉन्च हो गयी है Bajaj की न्यू लुक वाली Bajaj Pulsar 150 बाइक

Yamaha को दिन में चमचमाते तारे दिखाने मार्केट में लॉन्च हो गयी है Bajaj की न्यू लुक वाली Bajaj Pulsar 150 बाइक ऐसा लग रहा है कि ब्रांड ने चुपके से Pulsasr 150 को अपडेट कर दिया है. क्योंकि, नए मॉडल्स डीलरशिप में पहुंचने शुरू हो गए हैं. 2024 मॉडल्स में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स और नए फीचर्स भी दिए गए हैं फिलहाल ये साफ नहीं है कि बजाज ने 2024 Pulsar 150 की कीमतों में बढ़ोतरी की है या नहीं.
Bajaj Pulsar 150 बाइक फीचर्स डिटेल्स
बजाज पल्सर 150 से लेटेस्ट मॉडल में सबसे बड़ा अपडेट इसके सेफ्टी फीचर में किया गया है. वैसे तो ये बाइक पहले से ही साइड स्टैंड इंडिकेटर और डिस्क ब्रेक के साथ आ रही थी लेकिन कंपनी ने नए मॉडल में सिंगल चैनल एबीएस (ABS) का अपडेट दे दिया है जिससे बाइक की ब्रेकिंग परफॉरमेंस बेहतर हो गई है. इसके अलावा बाइक में अब सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को हटाकर फुल डिजिटल डिस्प्ले दे दिया गया है. इसमें आरपीएम मीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी दी गई है जिससे एसएमएस और कॉल की नोटिफिकेशन मिलती है. हालांकि, कंपनी ने इसमें अभी तक गियर पोजीशन इंडिकेटर नहीं दिया है
यह भी पढ़े :-Nexon की हवा टाइट करने आ गयी है फर्राटे फीचर्स और कूल लुक वाली Maruti Brezza कार
Yamaha को दिन में चमचमाते तारे दिखाने मार्केट में लॉन्च हो गयी है Bajaj की न्यू लुक वाली Bajaj Pulsar 150 बाइक
Bajaj Pulsar 150 बाइक इंजन डिटेल्स
पल्सर 150 में 149.5 cc का इंजन दिया गया है, जिससे 8,500 rpm पर 13.8 bhp की पावर मिलती है और 6,500 rpm पर 13.25 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है. इस बाइक में 5-स्पीड यूनिट का गियर बॉक्स भी दिया गया है. बजाज ने अपनी बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स लगाए हैं.
Bajaj Pulsar 150 बाइक कीमत डिटेल्स
बजाज पल्सर के अगले टायर में 240 एमएम का डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में 130 एमएम का ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस बाइक की कीमत बाजार में 64,998 रुपए रखी गई है। जो कि एक्स-शोरूम, दिल्ली है। बात करें, इसके मुकाबले की तो बजाज पल्सर 150 होंडा की सीबी यूनिकॉर्न 150 और हीरो अचीवर 150 जैसी बाइक को टक्कर देती है
यह जाने :-मार्केट में पेश हो गयी है Maruti Suzuki Swift 2025, 6 लाख से भी कम कीमत में टकाटक फीचर्स