नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और साक्षी मालिक की अगुआई में दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलर्स का धरना 14वें दिन भी जारी है। बृजभूषण के खिलाफ 10 दिन पहले दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में रेसलर्स की शिकायत पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और पॉस्को एक्ट का केस दर्ज हुआ। इन 2 एफआईआर में क्या-क्या दर्ज है, यह सभी के लिए जिज्ञासा का प्रश्न बना हुआ है।

इसी बीच FIR की कुछ बातें सामने आई है, जिसमें बृजभूषण के सेक्सुअल हैरेसमेंट के बारे में बताया गया है। जिसमें फिजिकल टच, टूर्नामेंट में वॉर्मअप के दौरान गलत तरीके से छूने जैसी शिकायत दर्ज कराईं गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7 महिला पहलवानों में से 2 ने ऐसी शिकायतें पुलिस से की हैं। हालांकि बृजभूषण लगातार अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार रहे हैं।

FIR में बृजभूषण पर लगे 4 बड़े आरोप

सांस लेने के पैटर्न के बहाने छेड़ छाड़

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों पीड़ित महिला पहलवानों ने शिकायत कहा कि बृजभूषण ने उन्हें सांस लेने के पैटर्न के बहाने उन्हें गलत तरीके से छुआ। बृजभूषण सिंह ने उनकी सहमति के बिना जांघ, कंधे, पेट और छाती को टच किया। छेड़छाड़ के लिए बृजभूषण ने सांस के पैटर्न को चेक करने का बहाना बनाया।

रेस्तरां में छाती पेट को छुआ

एक रेसलर ने अपनी शिकायत में बताया कि 2016 में टूर्नामेंट के दौरान बृजभूषण शरण सिंह एक रेस्तरां में था। जहां कथित तौर पर सांसद ने उसकी छाती और पेट को छुआ। इस घटना के बाद महिला पहलवान बुरी तरह घबरा गई थी। उनका खाना खाने का मन नहीं हुआ। वो पूरी रात सो भी नहीं पाई।

टूर्नामेंट के दौरान भी इसी तरह की हरकत की महिला

रेसलर ने शिकायत में कहा कि 2019 में वह एक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही थी। वहां भी बृजभूषण सिंह आया और बहाने से उसकी छाती और पेट पर हाथ लगाकर उसका उत्पीड़न किया

सांसद ने काफी देर तक कसकर गले लगाया

एक महिला रेसलर ने अपनी शिकायत में बताया कि 2018 में सांसद ने उसे काफी देर तक कसकर गले लगाए रखा। इस दौरान बृजभूषण के हाथ बिल्कुल उसकी छाती के करीब थे। इससे वह असहज हो गई। जिस वजह से उसने खुद को बृजभूषण के चंगुल से छुड़ाया। दूसरी महिला पहलवान ने भी बृजभूषण पर ऐसे ही आरोप लगाए हैं।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...