WPL Final: दिल्ली और मुंबई के बीच आज होगी खिताबी जंग….

विमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन का फाइनल मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दिल्ली की टीम लीग स्टेज में टॉप पर रही थी जिसके कारण वह सीधे फाइनल में पहुंच गई। वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से रौंदकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। दिल्ली और मुंबई दोनों ही टीमें लीग स्टेज में 8 में से 6-6 मुकाबलों में जीत हासिल की। हालांकि रन रेट के मामले में दिल्ली की टीम मुंबई से बेहतर रही थी।विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत को देखें तो दोनों ही टीमें दो बार एक दूसरे से टकराई है। पहली बार दोनों के बीच जब मैच हुआ था तो उसमें मुंबई नने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं दूसरी बार जब मुंबई और दिल्ली की भिड़ंत हुई तो दिल्ली ने अपने बदले को पूरा करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की थी। ऐसे में आइए अब तीसरी बार दोनों खिताबी भिड़ंत के लिए एक दूसरे से टकराएगी।

Related Articles