वाह DSP साहब ! बिजली पोल में करंट की चपेट में आये बिजली मिस्त्री की बचायी जान… अपनी गाड़ी से ले गये अस्पताल, सीआरपी भी दी..

बेगुसराय। बेगुसराय में एक DSP ने काम ही कुछ ऐसा किया है कि हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है। करंट की चपेट में आये एक युवक को ना सिर्फ DSP ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया, बल्कि जान बचाने के लिए कृत्रिम सांस भी दी। DSP की इस मानवीयता को पुलिस विभाग के लिए एक मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है। डीएसपी का नाम रविंद्र मोहन प्रसाद हैं।
मामला बेगुसराय के कचहरी रोड स्थित श्री कृष्ण सिंह कॉन्प्लेक्स के पास का है, जहां एक ट्रांसफार्मर की चपेट में बिजली मिस्त्री आ गया। बिजली ठीक करने के दौरान श्रवण तांती नाम के बिजली मिस्त्री को करंट लग गया। वो ट्रांसफार्मर पर ही झूल गया। 3 युवकों ने तुरंत पोल पर चढ़कर बिजली मिस्त्री को उतारा। इसी दौरान तेघरा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद एसपी कार्यालय से जा रहे थे। भीड़ देख उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी घायल मिस्त्री को डीएसपी ने अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। डीएसपी ने बिजली मिस्त्री को सीआरपी देते हुए अस्पताल लेकर गए।
फिलहाल मिस्त्री की हालत गंभीर है, हालांकि डाक्टरों ने उसकी स्थिति को स्थिर बताया है। जानकारी के मुताबिक कचहरी रोड के ट्रांसफार्मर का फ्यूज बनाने के लिए मिस्त्री ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था। फ़्यूज बनाते वक्त यह घटना घटी है ऐसी आशंका है कि जनरेटर या सोलर के रिवर्स लाइन सप्लाई के कारण ऐसी दुर्घटना घटी है। फिलहाल मिस्त्री का इलाज चल रहा है।