धर्मशाला। न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर है। मैच फिनिशर व स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप मैच से बाहर हो गये हैं। उनके पैर में क्रैंप काफी ज्यादा है। ये मैच धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को भारत को पांचवां मुकाबला खेलना है। विश्वकप के मिशन के लिहाज से भारत के लिए ये सबसे बड़ा मैच है। इस मैच में टीम इंडिया को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है।

ऐसे में पंड्या के ना होने से टीम रोहित शर्मा को टीम की प्लेइंग 11 को लेकर भी माथापच्ची करनी होगी। बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को वर्ल्ड कप मैच के दौरान हार्दि‍क के बाएं टखने में चोट लग गई थी. इसके वह मैदान से बाहर चले गए थे, जहां उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, वो बाद में भारतीय पारी के दौरान ड्र्रेस‍िंग रूम में लौटे. अब ताजा अपडेट के मुताबिक पांड्या धर्मशाला नहीं जाएंगे और इसके बजाय मेडिकल सहायता के लिए बेंगलुरु स्थिडत नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) आ गये हैं।

वह 20 अक्टूबर को टीम के साथ धर्मशाला के बजाय सीधे लखनऊ जाने वाले पांडया वहीं टीम से जुड़ेंगे, जहां भारत इंग्लैंड से खेलेगा। हार्दि क पंड्या का इस वर्ल्ड कप में प्रदर्शन एवरेज रहा है. उन्होंने गेंदबाजी में कुल 5 विकेट लिए हैं. वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला, जहां उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नाबाद 11 रन बनाए थे।

हर खबर आप तक सबसे सच्ची और सबसे पक्की पहुंचे। ब्रेकिंग खबरें, फिर चाहे वो राजनीति...